Steve Waugh warns Australia team not to sledge Virat Kohli | Oneindia Sports

2020-11-06 62

Former Australia captain Steve Waugh believes sledging will not work against Virat Kohli and his team when they tour Down Under for a full-fledged series after Indian Premier League 2020. Waugh feels that a war of words with India players could backfire for the Australian team in the Test series. Team India will play a series of 3 ODIs, 3 T20Is and 4 Tests between November 27, 2020, to January 19, 2021. The nearly 2-month long tour will begin with the 1st and 2nd ODI in Sydney on November 27 and 29 before moving to Canberra for the final match.

आईपीएल खत्म होने वाला है. 10 नवम्बर को आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे. 27 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरिज. साथ ही टेस्ट सीरिज में भिड़ने वाली है. लेकिन, इस दौरे से पहले स्टीव वॉ ने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्होंने हिदायत दी है. कि विराट कोहली को स्लेज न करें. उन्हें चिढ़ाए नहीं. इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. स्टीव वॉ ने अपने बयान में कहा, " स्लेजिंग से उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है.''


#SteveWaugh #Australia #ViratKohli